Tonk News। टोंक जिले के देवली उपखंड के विजयगढ़ गांव में ज़िला सरपंच अध्यक्ष और कांग्रेस नेता मुकेश मीना ने डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
क्रिकेट टूर्नामेंट मैं जाते समय देवली से भव्य काफिले के साथ मुकेश मीना विजयगढ़ पहुंचे जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया बंथली दूनी विजयगढ़ संथली कई मार्गों पर उनका स्वागत किया गया ।
मुकेश मीना ने अभी हाल ही में कांग्रेस की ओर से देवली उनियारा विधानसभा में टिकट के लिए आवेदन किया है लेकिन उनकी लोकप्रियता अब लगातार बढ़ती जा रही है गांव गांव ढाणी ढाणी में उनके समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत और सत्कार किया जा रहा है।
मुकेश मीणा की लगातार बढ़ते जन प्रभाव से कांग्रेस पार्टी को एक बार सोचने को मजबूर कर दिया है देवली उनियारा विधानसभा के लोगों ने वीडियो बनकर लगातार उठाई जारी स्थानीय की मांग भी मुकेश मीणा के समर्थन में आती दिख रही है।
देवली उनियारा से स्थानीय होने के साथ ही लगातार क्षेत्र में दौरा अब कांग्रेस पार्टी के लिए एक नया चेहरा उभर के सामने आया।