डिग्गी / मनोज टाक। मालपुरा उपखंड के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी में आज मंगलवार को 58वें विशाल लक्की मेले का शुभारंभ हुआ पांच दिवसीय इस पदयात्रा में लाखों की तादात में श्रद्धालु कल्याण जी महाराज के दर्शन करने पहुंचेंगे डिग्गी।विशाल लक्खी मेले के नियंत्रण कक्ष का हुआ शुभारंभ।
सुरक्षा को लेकर 700 पुलिसकर्मियों का जाप्ता रहेगा तैनात।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कप्तान राज श्री राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधिक्षक सुशील मान ले रहे है सुरक्षा व्यवस्था का जायजा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी, मेजर आदित्य चौधरी,सरपंच हलीमा बानो ने फीता काट कर विधिवत श्री कल्याण जी महाराज की पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ ईस दौरान पण्डित मुकेश शर्मा,भवर सिंह चोहान,समाजसेवी हकीम भाई, पुर्व सरपंच सत्यनारायण चौधरी,तहसीलदार सहदेव मण्डल, विनय शर्मा, सचिव सुरेश चौधरी,डिग्गी थानाधिकारी अय्यूब खान,चिकित्सा अधिकारी अश्वनी कुमार, सहित अन्य गण मान्य लोग रहे मौजद। दुर दुर से पहुंच रही हैं ईन दिनों अलग अलग जत्था में शाही निशान के साथ नाचते गाते पदयात्राएं।
वहीं दुसरी ओर जयपुर से चलने वाली पद यात्रा के शाही निशान की पुजा अर्चना के साथ यात्रा के संचालक प्रहलाद राय श्री जी शर्मा के साथ ताडकेश्वर महादेव मन्दिर जयपुर से हुई पदयात्रा रवाना। गौरतलब हो की लगातार सावन से भादवा महा तक आती रहती हैं पदयात्राएं।