Tonk News/(विनोद सांखला)। स्कूल , कॉलेजों, कोचिंग सेन्टर, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, पार्क एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं / बालिकाओं के साथ होने वाली छेडछाड़, छींटाकशी आदि घटनाओं की प्रभावी रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 10 अगस्त से 18 अगस्त तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल टोंक गीता के निकटतम पर्यवेक्षण में “ऑपरेशन गरिमा कार्यक्रम चलाया गया। अभियान के दौरान निम्न कार्यवाही की गई :-

दिनांक 10 अगस्त से 18 अगस्त तक “ऑपरेशन गरिमा अभियान चलाया जाकर स्कूल , कॉलेज एवं कोचिंग सेन्टर पर निर्भया स्क्वाड, मानव तस्करी विरोधी यूनिट एवं पुलिस थानों द्वारा महिला गरिमा हेल्प लाईन 1090, चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 एवं संबंधित जिला व्हाट्सएप हेल्प लाईन नम्बरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया एवं महिलाओं / बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराध एवं सजा के बारे में आमजन, युवाओं जानकारी दी गई। अभियान के दौरान 138 स्कूल / कॉलेज में जाकर 19457 छात्र / छात्राओं को जागरूक कर ऐसी घटनाओं से बचने के उपायों के संबंध में जानकारी दी गई।

महिलाओं ,बालिकाओं के साथ होने वाली छेडछाड़, छींटाकशी आदि घटनाओं के सम्बन्ध में तुरन्त शिकायत दर्ज करवाने हेतु प्रेरित किया गया । ट्रेन, बस, जीप, ऑटो, आदि परिवहन के साधनों में सादा वस्त्रों में पुलिस कर्मियों द्वारा सतत निगरानी एवं कार्यवाही की जा रही है। स्कूल / कॉलेजों की संख्या जिनमें ऑपरेशन गरिमा के छात्र / छात्राओं की संख्या जिन्हें संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। कानूनी जानकारी दी गई। अभियान के दौरान 16 व्यक्तियों के विरूद्ध इन्सदादी कार्यवाही करते हुऐ 16 इस्तगासे पेश किये गये।
महिला गरिमा 1090 :- महिलाओं / बालिकाओं के साथ होने वाली छेडछाड़, छींटाकशी आदि घटनाओं की हेल्पलाईन 1090 पर शिकायत प्राप्त होने पर प्रभारी नियन्त्रण कक्ष टोंक के द्वारा संबंधित थानाधिकारी / वृताधिकारी से समन्वय स्थापित कर त्वरित गति से निस्तारण करवाया जा रहा है। महिला गरिमा 1090 की 01 जनवरी 2023 से 18 अगस्त 2023 तक 11 शिकायतें प्राप्त हुई 11 शिकायतों का निस्तारण करवाय जा चुका है।
जिले में आवाज दो कार्यक्रम माह अगस्त 2021 से प्रारम्भ किया गया इस कार्यक्रम के तहत स्कूल / कॉलेज आदि स्थानों पर महिला अत्याचार की रोकथाम कानूनी अधिकारों के प्रति जागरुक किया जाकर स्पीक-अप ऐप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया जाकर आमुखीकरण हेतु मास्टर ट्रेनर द्वारा दिनांक 10 अगस्त से 18 अगस्त तक कुल 2826 महिला एवं बालिकाओं को लाभान्वित किया गया ।
महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण:- महिला ट्रेनर्स द्वारा जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में भ्रमण किया जाकर दिनांक 10 अगस्त से 18 अगस्त तक 2826 महिला / बालिकाओं को महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण के गुर सिखाए गये एवं स्पीक अप कार्यक्रम के तहत इन्हें कानूनी जानकारी एवं स्पीक अप ऐप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया गया।