भीलवाड़ा/ राज्य की सतरंगी संस्कृति, लोक कलाओं को पुनर्जीवित करने तथा युवा कलाकारों की खोज कर उन्हें प्रोत्साहित करने की मंशा से मुख्यमंत्री बजट घोषणा की क्रियान्विति के तहत राजस्थान युवा बोर्ड व जिला प्रशासन के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का बुधवार को राजीव गांधी ऑडिटोरियम में रंगारंग आगाज हुआ। उद्घाटन सत्र के बाद विविध प्रतियोगिताएं हुई। इसमें ब्लॉक स्तरीय स्पर्धाओं में विजयी रहे प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। युवाओं का हुनर देखकर दर्शक मुग्ध हो गए।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सहाड़ा विधायक श्रीमती गायत्री देवी त्रिवेदी ने कहा कि युवा महोत्सव आयोजन जिले की प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराएगा जिससे वे अपनी प्रतिभा को निखार सके और जीवन में आगे बढ़ सकें। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि ये हमारे व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
इस प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेने से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है जो पूरे जीवन भर हमारे काम आता है। इसलिए हमे बिना हार जीत के बारे में सोचते हुए सिर्फ सीखने के मकसद से इनमें भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि युवा महोत्सव के माध्यम से चयनित कलाकार राज्य ही नहीं देश विदेश में भी जिले का नाम रोशन करेंगे और अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। उन्होंने युवा महोत्सव आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर आशीष मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारत युवाओं का देश है। युवा वर्ग अपनी शक्ति को पहचाने तथा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करे। इससे समाज और देश भी आगे बढ़ेगा। ऐसे आयोजन एक-दूसरे क्षेत्र की जीवनशैली को समझने और सीखने के अवसर देते हैं। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव से युवाओं की सृजनात्मक कला में सुधार होगा और इसे बेहतर प्लेटफार्म मिल सकेगा। युवा ऊर्जावान होते है, युवा प्रतिभाएं अपनी क्षमता से विश्व रिकॉर्ड बना सकते है। उन्होंने अध्यापकों तथा अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि युवाओं को सही राह दिखाना सभी का दायित्व है।
युवा जनसम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में दिखाएं अपनी प्रतिभा
मोदी ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का जिक्र करते हुए बताया कि योजना का लाभ उठाते हुए महिलाएं देश-दुनिया की समस्त उपयोगी जानकारी, राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ संबंधी जानकारी आदि मोबाईल के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकेंगी।
उन्होंने युवाओं को जनसम्मान वीडियो कांटेस्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव आपके लिए है, अपने साथियों को इसके लिए जागरूक करें तथा विभिन्न गतिविधियों में भाग ले। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
युवा महोत्सव से मिला कलाकारों को प्रोत्साहन
जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान युवा महोत्सव से कलाकारों को मंच तो मिला ही है, साथ ही प्रोत्साहन भी मिला है। जिला प्रशासन कला और कलाकारों के उन्नयन के लिए सदैव तत्पर है। नवोदित कलाकार लोक संस्कृति के वाहक हैं और हमारी संस्कृति हमारी विशिष्ट पहचान है। इसे संजोए रखना हमारी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में जिला महोत्सव गीत का विमोचन किया गया। सभी अतिथियों तथा मौजूद दर्शकों ने इसकी सराहना की।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अरूणा गारू ने बताया कि युवा महोत्सव के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु 20,329 रजिस्ट्रेशन भीलवाड़ा जिले में हुए हैं।उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जिला स्तर पर यह आयोजन दो दिवस में पूर्ण होना है। बुधवार को 14 विधाओं की प्रतियोगिताएँ आयोजित करवाई गई है तथा शेष 12 विधाओं का आयोजन गुरूवार को करवाया जायेगा।
कल होगी यह प्रतियोगिताएं
17 अगस्त को समूह लोकगायन, शास्त्रीय नृत्य कत्थक व भरत नाट्यम, योगा (कला और स्वदेशी खेल), मार्शल आर्ट, सितार, बांसुरी, तबला, मृगदम, हारमोनियम, गिटार, अलगोजा, नाटक,(वन एक्ट प्ले)े, कठपुतली विधाओं का प्रदर्शन तथा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
एडीपीसी योगेश पारीक ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में जिले के 14 ब्लॉक से गायन, वादन, नाटक चित्रकला आदि से सम्बधित 26 विधाओं में 819 युवा कलाकार सहभागिता कर रहें है।
कार्यक्रम में जिले के ख्यातनाम कलाकार कल्याण जोशी, के.जी. कदम, जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. महावीर शर्मा, पूर्व सभापति नगर परिषद श्रीमती मंजू पोखरणा, जनप्रतिनिधि धमेन्द्र पारीक सहित अन्य अधिकारी, शिक्षाविद् व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
ईवीएम का प्रदर्शन कर युवाओं को मतदान के लिए किया जागरूक
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाताओं को साक्षरता एवं जागरूकता प्रदान करने कि दृष्टि से प्रत्येक विधानसभा स्तर पर ईवीएम/ वीवीपेट का प्रदर्शन किया जा रहा है। राजीव गांधी ऑडिटोरियम परिसर में ईवीएम वीवीपैट मशीन प्रदर्शन कर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें ईवीएम/वीवीपैट मशीन की जानकारी दी गई।