भीलवाड़ा/ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार सूर्यास्त के बाद शहर के नगर परिषद स्थित टाउन हॉल में स्कूली छात्र छात्राओं की आयोजित सांस्कृतिक संध्या मैं छात्र छात्राओं ने देश भक्ति से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देखकर वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित देशभक्ति ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी की छात्राओं ने विजय भव ओ देश मेरे जागा हिंदुस्तान देशभक्ति गीत से किया उसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर की छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी संस्कृति के गीत आओ जी आओ जी पधारो म्हारा देश आओ जी विराजो मारो प्यारो राजस्थान पर नृत्य प्रस्तुति दी ।
इसके बाद एमपीएस आजाद नगर स्कूल के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति लक्ष्मीबाई पर आधारित नृत्य माय भवानी योद्धा बन गई में फिरंगी भाग और मेरा कर्मा तू है पैरोडी गीत पर प्रस्तुति दी । इसी तरह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर की छात्राओं ने राजस्थानी संस्कृति से परिपूर्ण गीत आपनो राजस्थान है रुनझुन बाजे घुघरा कोई रुणिचा रा धनिया गीत पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी।
इसके बाद ग्रीन वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं देश भक्ति गीत एक तेरा नाम है सांचा तलवारों पे सरवार दिए में लड़ जाना मैं लड़ जाना जय हो जय हो गीत पर देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया तथा मयूर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नया बापू नगर के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति लगान और धार्मिक संस्कृति पर आधारित गीत ओ मितवा ओ मितवा मधुबन में कन्हैया चले चलो गीत पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी ।
महात्मा गांधी राज के विद्यालय अंग्रेजी माध्यम चंद्रशेखर आजाद नगर की छात्राओं ने वर्तमान में मेघरास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बनेड़ा ब्लॉक) की प्रिंसिपल तथा पूर्व आजाद नगर की प्रिंसिपल रही श्रीमती प्रतिष्ठा ठाकुर के निर्देशन में छात्राओं ने किशनगढ़ शैली आधारित चरी नृत्य के साथ ही देश भक्ति और राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत गीत आ धरती गोरा धोरा री,आ धरती मीठा मोरां री गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत देखकर कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की जिसे अतिथियों ने भी काफी सराहा।
इसके बाद हैप्पी डेज माध्यमिक विद्यालय आजाद नगर के छात्र-छात्राओं ने देशभक्त गीत वंदे मातरम सुनो गौर से दुनिया वालों पर शानदार प्रस्तुति देखकर कार्यक्रम में शमा बांध दिया ।
सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीत छा गया है आकाश पर तिरंगा वंदे मातरम मिले सुर मेरा तुम्हारा पैरोडी गीत पर शानदार आकर्षक प्रस्तुति दी इसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत घूमर, एक तिरंगा भारी, आयो रे शुभ दिन आयो रे पैरोडी गीत पर ऐसी नृत्य प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में शानदार क्षमा बांध दिया।
इसके बाद महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पुलिस लाइन के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति मातृभूमि तुझे नमामि हो पर प्रस्तुति दी अंत में वेदांत इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वयं आत्मरक्षा अर्थात सेल्फ डिफेंस पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम आयोजन में प्रिंसिपल श्रीमती आशा लड्ढा श्री चंद्र प्रकाश मारू श्रीमती प्रतिष्ठा ठाकुर श्रीमती मंजू जैन श्रीमती भारती झा श्रीमती सरोज त्रिवेदी श्री संजय बारेठ श्रीमती मधुलिका उपाध्याय आदि का सहयोग रहा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर आशीष मोदी एडीएम प्रशासन डाॅ. राजेश गोयल, ब्रह्मा लाल जाट एडीएम सिटी तथा शिक्षा विभाग से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अरुणागारू मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक डॉ महावीर कुमार शर्मा एडीपीसी योगेश पारीक अतिरिक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नारायण जागेटिया नरेंद्र शर्मा विकास जोशी आदि उपस्थित थे तथा कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल श्रीमती प्रतिष्ठा ठाकुर श्रीमती मंजू जैन और चंद्रप्रकाश मारू ने किया । कार्यक्रम के बाद अतिथियों द्वारा प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया