भीलवाड़ा/ ( सुनील राठौड)/जिले मांडलगढ़ उपखंड के बड़लियास उप तहसील को तहसील नहीं बनने को लेकर बडलियास सेक्टर के ग्रामीणों द्वारा संघर्ष समिति बनाकर किए जा रहे अनिश्चितकालीन बंद आंदोलन लगाता जारी है और इसी कड़ी में आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी शुरू कर दी गई है । बड़लियास कस्बे में उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने को लेकर पांच दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन व बंद के बावजूद सरकार के कानों जूं तक नहीं रेंगी। फल स्वरुप धरना कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए ।
बडलियास सरपंच प्रकाश रेगर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है ।वही महिलाएं मिट्टी से शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना कर सरकार की सद्बुद्धि की प्रार्थना कर रही हैं, साथ में सद्बुद्धि भजन भी महिलाओं द्वारा गाए जा रहे हैं।पांच दिन से बड़लियास के बाजार में सन्नाटा छाया हुआ है।
ग्रामीण उप तहसील के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्व मंत्री रामलाल जाट व उषा शर्मा सचिव राजस्थान सरकार ,जिला कलेक्टर सहित अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया ।
साथ ही मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार , पूर्व विधायक विवेक धाकड़, विधायक गोपाल खण्डेलवाल सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा राजस्थान सरकार को अपने स्तर पर पत्र लिखकर बडलियास उप तहसील से तहसील में क्रमोन्नत कराने के पक्ष सहित जानकारी देकर मांग कर रहे हैं।
आसपास की ग्राम पंचायतों के ग्रामीण बडलियास उप तहसील से राशन सामग्री खरीदकर लाते है जहां बडलियास बंद के चलते लोग तरस रहे है। संघर्ष समिति के सदस्य एवं सरपंच प्रत्याशी राजू पहाड़िया ने बताया कि संघर्ष समिति व ग्रामीणों की पांच दिन बाद भी प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।
इसके चलते शुक्रवार को दोपहर बाद बडलियास सरपंच प्रकाश चंद्र रेगर के नेतृत्व में आशीष ईनाणी, शिवलाल शर्मा, साहिल पाराशर, भेरु गाड़री, असलम मोहम्मद व भेरूलाल धाकड़ ने भूख हड़ताल शुरू कर दी हैं, वही धरना स्थल पर महिलाएं मिट्टी से शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना कर सरकार से सद्बुद्धि की प्रार्थना कर रही हैं।