जयपुर/ अपने प्रेमी और प्यार के लिए पाकिस्तान की सीमा पार करके आई सीमा हैदर से बनी हिंदू सीमा ठाकुर अपने पति सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली है और वह गर्भवती है ? सीमा इस बच्चे के जरिए भारत के नागरिकता और भारतीय बनने प्रयास तो नहीं ?
पब्जी खेल के जरिए दिल्ली ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा को अपना दिल दे बैठी चार बच्चों की मां सीमा हैदर अपने पति को छोड़कर गैर कानूनी ढंग से भारत आकर अपने प्रेमी सचिन मीणा से नेपाल में शादी कर भारत आ गई और वहां से अपने चार बच्चों को भी साथ लेकर आई थी तब से ही पिछले काफी लंबे समय से सीमा और सचिन सोशल मीडिया और समाचार पत्रों टीवी चैनलों पर लगातार छाए हुए हैं ।
तथा रोज उनको लेकर नई नई खबरें आ रही है अब एक और खबर आई है कि सीमा अपने दूसरे पति सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली है और उसके 5 माह का गर्भ है ? हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कयास लगाए जा रहे हैं कि सीमा गर्भवती हो सकती है परंतु इस बार में अब तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं आई है।
यह कयास इसके लगाए जा रहे हैं कि सीमा की तबीयत बार-बार खराब हो रही है स्वयं सचिन उसका नियमित चेकअप कराने के लिए अस्पताल ले जा रहा है और जिस गांव रबूपुरा में सचिन और सीमा रह रहे हैं वहां लोगों के बीच सीमा के 5 माह की गर्भवती होने की चर्चाएं जबरदस्त है ? हालांकि खबर कितनी सच है यह नहीं कहा जा सकता परंतु सीमा के लिए गर्भवती होना राहत और लाभदायक हो सकता है ?
सीमा लगातार सरकार ने उसे यहां की नागरिकता देने की बात कर रही है। उसका कहना है कि उसने नेपाल के मंदिर में सचिन मीणा से शादी की है और उसने अपना धर्म भी बदल लिया है। वो पूरी तरह से भारतीय हो चुकी है इसलिए उसे भारतीय नागरिकता मिलनी चाहिए। सीमा ठाकुर ने एटीएस ने लंबी पूछताछ की थी। उस पूछताछ में भी कुछ निकलकर नहीं आया था। ऐसे में सीमा हैदर( ठाकुर) को इस बात का फायदा मिल सकता है।
सीमा को मिल सकती है भारत की नागरिकता
अगर सीमा हैदर सच में गर्भवती हो जाती है और वो ये साबित कर देती है कि उसकी शादी सचिन मीणा से हुई थी तो वो इस आधार पर भारतीय नागरिकता की मांग कर सकती है। दया और सामाजिक आधार पर सीमा को भारतीय नागरिकता दी जा सकती है।
हालांकि जन्म के आधार पर सचिन मीणा और सीमा हैदर के बच्चे को भारतीय नागरिकता नहीं मिल सकती। साल 2004 के बाद अगर कोई एक माता पिता भारतीय हो और दूसरा घुसपैठिया तो उनके बच्चे को यहां की नागरिकता जन्म के आधार नहीं मिलेगी। साल 2004 पहले ऐसा नहीं था। तब तक अगर कोई भी माता-पिता भारतीय हो और बच्चा भारत में पैदा हुआ हो तो उसे जन्म के साथ ही नागरिकता मिल जाती थी।
सीमा के पहले ही चार बच्चे हैं। सीमा चाहती है उन्हें भी भारतीय नागरिकता मिले जो कि बेहद मुश्किल है। हालांकि उसके लिए भी एक प्रावधान है। सीमा को नागरिकता मिलने के बाद वो उन चार बच्चों के लिए एडॉप्शन डील कर सकती है। इस तरह वो चारों बच्चे भी यहां रह सकते हैं और लंबे समय बाद अगर सरकार चाहे तो उन्हें भी भारतीय नागरिकता दे सकती है।