अलीगढ़ पुलिस ने अवैध बजरी खनन व परिवहन करते हुएएक ट्रैक्टर-ट्रोली मय अवैध बजरी के जप्त

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

उनियारा। अशोक कुमार सैनी। अलीगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन व परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रोली मय अवैध बजरी के जप्त अलीगढ़ थानाधिकारी अयुब खान के निर्देशानुसार मे बाबूलाल सउनि. मय जीप सरकारी चालक को दोराने गस्त बामणिया रोड पर पहुचे तो सामने से एक ट्रेक्टर ट्रोली मे बजरी भरी हुई के आता नजर आया ।

जिसका चालक पुलिस जीप को देखकर ट्रेक्टर बजरी ट्रोली को खड़ा कर अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया। ट्रेक्टर-ट्रोली के पास पहुंच कर चैक किया तो ट्रेक्टर नम्बर RJ 26 RB 7688 की ट्रोली मे अवैध खनिज पदार्थ बजरी से भरी हुई मिली।

जिस पर ट्रेक्टर ट्रोली मय बजरी को जप्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण संख्या 146/2023 धारा 379,188 आईपीसी व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.