जयपुर/ राजस्थान में कांग्रेस मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर एक के बाद एक मुसीबतें आई रही है या इसे यूं कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी कि कांग्रेस और गहलोत का मुसीबतें पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है और अब प्रदेश में चुनाव को लेकर मात्र ढाई महीने से भी कम का समय बचा है।
ऐसे में कांग्रेस से ही बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा द्वारा अपनी बर्खास्तगी के बाद कांग्रेस और मुख्यमंत्री गहलोत को लेकर लाल डायरी का जिन राजनीति गलियारों में छोड़ देने से कांग्रेस में और सरकार के मंत्रियों में खलबली मची हुई है मंत्री गुढा आज विधानसभा में बड़ा हंगामा और खुलासा कर सकते हैं ।
बसप्पा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए और संकट के समय कांग्रेस को बचाने तथा समर्थन देने वाले विधायक और कांग्रेस सरकार में मंत्री बनाए गए राजेंद्र गुढा अपनी बेबाक बोली और सरकार पर हम लोग के लिए लगातार सुर्खियों में रहे हैं और अभी हाल ही में मणिपुर की घटना को लेकर विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान ही विधानसभा में मंत्री राजेंद्र गुढा ने अपनी ही सरकार को घेरते हुए।
कहा कि राजस्थान में भी महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है और महिलाएं सुरक्षित नहीं है पहले सरकार मणिपुर की घटना पर बयान देने से पहले अपने स्वयं के गिरेबान में झांके विधानसभा में इश्क वक्तव्य के बाद मुख्यमंत्री गहलोत हैं मंत्री राजेंद्र वोडा को बर्खास्त कर दिया था ।
बर्खास्त होने के बाद मंत्री राजेंद्र गुढा ने अपने विधानसभा क्षेत्र झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी में आयोजित सार्वजनिक सभा और कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब आरटीडीसी के चेयरमैन राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त धर्मेंद्र राठौर और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा के यहां आयकर विभाग और ईडी की छापेमारी हुई थी ।
तब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कहने पर ही की गुढा तुम ही सरकार को हम तो बचा सकते हो राठौर के यहां से उदयलाल डायरी निकाल कर लाओ इस पर वह अपने साथियों के साथ आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के सोमदत्त अपार्टमेंट में स्थित आवास पर पहुंचे ।
जहां आयकर विभाग हॉलीडे की छापेमारी चल रही थी तले 100 से अधिक सीआरपीएफ के जवान वाक्य नाते ऐसी स्थिति में है जैसे तैसे कर कर लड़की कर अंदर घुसे और वह लाल डायरी लेकर ऐसे बाहर निकलेगी वीडियो राय करके अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी इस झड़प में उनके कई साथियों के चोटे भी आई थी
बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढा ने कहा कि उस समय मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था कि वह डायरी लाकर जला देना ।गुढा ने कहा अगर उसमें डायरी नहीं लाते तो आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जेल में होते और सरकार के कई मंत्री जेल में होते हैं ?
उन्होंने कहा कि डायरी में कई राज छुपे हैं जिनसे सरकार के कई मंत्री बेनकाब हो सकते हैं अगर राजनीति के होते तो मुख्यमंत्री गहलोत उस डायरी को जलाने के लिए क्यों कहते ? वह डायरी आज भी उनके पास है और वह सोमवार को चौथा भाग विधानसभा में चौंकाने वाला खुलासा करेंगे और अपना अगला कदम उठाएंगे ।
15 मई 2023 को जयपुर में आयोजित सचिन पायलट की संघर्ष यात्रा के सफल समापन समारोह की जनसभा में सार्वजनिक तौर पर राजेंद्र गुढा कहा कि भाजपा के हेलीकॉप्टर खाली क्यों लौटाए ? वह कौन सी जादूगरी थी ? मेरे पास उनका हिसाब और सबूत है ।
हमारे पास सबूत है। भाजपा विधायकों को खरीदने का करोड़ों रुपए का 1-1 सबूत इस राजेंद्र गुढ़ा के पास है । किस-किस भाजपा विधायक को कितने पैसे दिए मुझे पता है मेरे पास सारे पुख्ता सबूत है ।