भीलवाड़ा / शहर के शास्त्री नगर कावा खेड़ा स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से पूरी की तर्ज पर प्रतिवर्ष निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की 21वी रथ यात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया 20 जून को मंदिर से प्रारंभ होकर हरी सेवा धाम पहुंचेगी। मंदिर प्रवक्ता रजनीकांत आचार्य ने बताया कि इस संदर्भ में यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण करली गई है ।
भक्तों में उत्साह का माहौल है। सायं 4 बजे भक्तों द्वारा खींच कर प्रारंभ होने वाली यात्रा में नरसिंह द्वारा आसींद के तपस्वी संत श्री केशव दास जी, महंत स्वामी श्रीप्रकाश आनंद जी, परम पूज्य साध्वी गुरु मां पदमा जी चिन्मय आश्रम के सानिध्य में प्रारंभ होगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति राकेश पाठक एवं भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी रहेंगे ।विशिष्ट अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी एन.एन. शर्मा एवं दामोदर जी अग्रवाल रहेंगे। यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई हरी सेवा धाम पहुंचेगी जहां संतों के सानिध्य में महामंडलेश्वर श्रीहंसा राम जी अगवानी करेंगे।
सनातन मान्यताओं के अनुसार भगवान जगन्नाथ, भगवान बलराम एवं बहिन सुभद्रा जी अपने ननिहाल रहेंगे ।यात्रा का मुख्य आकर्षण सिंधु नगर स्थित गोविंद मंदिर में स्वागत अभिनंदन एवं बालाजी मार्केट स्थित हनुमान मंदिर पर पुजारी आशुतोष के नेतृत्व में 108 दीपको के साथ भगवान की पूजा अर्चना की जाएगी।
यात्रा को लेकर मातृशक्ति में विशेष उत्साह है शहर में कई स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा जिला प्रशासन से यात्रा की अनुमति मिल गई है विशेष रथ में विराजमान भगवान का भक्तों द्वारा रास्ते में झाड़ू से सफाई करते हुए मार्ग में फूल बिछाते हुए रथ का स्वागत किया जाएगा।