भीलवाडा/ अक्षय सेवा संस्था द्वारा महात्मा गांधी हॉस्पिटल में जल सेवा की अनूठी पहल शुरू की है । संस्था द्वारा प्रचंड गर्मी के चलते ओ॰पी॰डी॰ ब्लॉक एवं एम॰सी॰ अच॰ में क़तार में खड़े मरीज़ों एवं परिजनों को वही मौके पर जाकर लौटे , गिलास द्वारा पानी पिलाने का बिडा उठाया है ॥
इस सेवा के तहत दो महिलाओं द्वारा घूम-घूम कर पानी पिलाया जा रहा हे ,ज़ो जुलाई महीने के अंत तक चलाया जाएगा ॥ इस कार्य का शुभारम्भ आज किया गया इस अवसर पर उप नियंत्रक डॉ॰राजेंद्र लोढ़ा,डॉ॰ कपिल शर्मा ,नर्सिंग अधीक्षक ओम सुवालका,नर्सिंग अधीक्षक राज कुमार शर्मा , अक्षय सेवा संस्था के मुख्य संरक्षक चंद्र देव आर्य
,अक्षय सेवा संस्था के अध्यक्ष पवन नागोरी , ,उपाध्यक्ष नंद गोपाल शर्मा, सचिव सुनील व्यास,कोषाध्यक्ष दिनेश तिवाड़ी, ,महिला प्रकोष्ठ कि अध्यक्षा लीला शर्मा, अनीता चौधरी, बलराज शर्मा,अवधेश तिवारी, डेविड शर्मा, सतीष शर्मा ,मनीष भट्ट,निर्मला चौधरी,एवं क़ई कर्मचारी उपास्थित थे ॥