भीलवाड़ा / राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित कारागृह (जेल) मैं कैदियों के मनोरंजन के लिए दो कलर टीवी भेंट किए गए ।
राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद के शहर अध्यक्ष व भीलवाडा जिला कारागृह में राज्य सरकार द्वारा नियुक्त कारागृह सदस्य रितेश गुर्जर द्वारा कारागृह विजिट के दौरान बंदियों से वार्ता की तो उन्हे कारागृह मै टेलीविजन की आवश्यकता की जानकारी मिली ।
इस पर गुर्जर ने उनकी समस्या का हल करते हुये जिला कारागृह भीलवाड़ा में राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद द्वारा बंदियों के उपयोगार्थ दो 32 इंच की एलईडी भेट की गई। इस दौरान गुर्जर ने कैदियों को अपराध का रास्ता छोड़ने का अनुरोध किया और कहा की जेल में बंदी कैदियों को कोई भी समस्या हो तो वह उसके समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
इस अवसर पर कारागृह के गैर सरकारी सदस्य रितेश गुर्जर, राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष मनीष बंब, महामंत्री पियूष खमेसरा,जेल अधीक्षक भेरू सिंह राठौड़, कारपाल मुकेश जरोटिया, एव उपकरपाल श्रीमती स्वीटी स्टेला, भामाशाह वीरू गुर्जर, शिवलाल गाडरी उपस्थित थे।