भीलवाड़ा/ मेवाड़ क्षेत्र में जाने जाने की आस्था का केंद्र श्री पंचमुखी दरबार के मारवाड़ क्षेत्र में रहने वाले भक्तों का एक जत्था जोधपुर से पैदल चलकर आज सवेरे भीलवाड़ा पहुंचा जहां संत गणों ने उनका स्वागत किया ।
श्री पंचमुखी दरबार के अनन्य भक्त जुगल किशोर जी और उनके परिवार तथा दरबार के अन्य भक्तों का 100 सदस्य दल 11 दिवसीय पदयात्रा पर भीलवाड़ा स्थित पंचमुखी दरबार धाम के लिए बीते 19 मई को रवाना हुआ था जो आज सवेरे भीलवाड़ा पहुंचा ।
भीलवाड़ा पहुंचने पर पंचमुखी दरबार के महंत श्री त्यागी लक्ष्मण दास जी और ओंकारेश्वर धाम (मध्य प्रदेश) के महंत श्री श्यामसुंदर दास महाराज सहित संतगणों और दरबार के भक्तों ने जोधपुर से आय पंचमुखी दरबार के पैदल यात्रियों के दल का बैंड बाजों के साथ भव्य स्वागत किया और बैंड बाजों के साथ यह दल पंचमुखी दरबार धाम पहुंचा ।