बराणा गांव के तालाब में चला बोर
प्रशासनिक अधिकारी भी पंहुचे मौके पर
अलीगढ़, (शिवराज मीना)। उपखण्ड क्षैत्र की हैदरीपुरा पंचायत के बराणा गांव के तालाब में बारिश के चलते गुरूवार सुबह अचानक बोर हो जाने से काफी मात्रा में पानी बहने लगा, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से तालाब की पाल को टूटने से बचा लिया गया।
वहीं ग्रामीणों व ग्राम पंचायत की सूचना पर उनियारा उपखंड अधिकारी कैलाशचंद गुर्जर सहित प्रशासनिक अधिकारी बराणा तालाब के मौके पर पंहुचे। जहां ग्रामीणों के सहयोग से तालाब की पाल में हुये बोर पर मिट्टी के कट्टे डालकर रोकने का प्रयास किया। लेकिन पानी का वैग अधिक होने के कारण बाद में ग्राम पंचायत द्वारा जेसीबी मशीन मंगवाकर 5 – 6 घण्टे की बडी मशक्कत के बाद बोर को बन्द किया गया। प्रशासनिक अधिकारी बोर बन्द होने तक मौके पर ही डटे रहे। जहां ग्रामीणों की सूझबूझ से तालाब टूटने से बच गया।
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुये एसडीएम कैलाशचन्द गुर्जर से शिकायत कर बताया कि सूचना के बाद भी सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी मौके पर नहीं पंहुचे। जहां पर उपखण्ड अधिकारी ने बीडीओ को सचिव नरेन्द्र कुमार जैन का फोन बंद आने व मौके पर नहीं होने पर कार्यवाही के निर्देश दिये। वहींं बीडीओ ने सरपंच इन्द्रराज मीणा से फोन पर जानकारी लेने के दौरान उन्होंने बताया कि वे किसी धार्मिक काम से गोवर्धन यात्रा पर मथुरा जाना बताया।