जयपुर/ अब एटीएम मशीन पर आप पैसा निकालने के लिए गए और 3 महीने से ज्यादा का समय हो गया तो सायरन बज जाएगा और आपको एटीएम मशीन से बाहर आना पड़ेगा।
यहां की नई व्यवस्था भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने शुरू करने का निर्णय लिया है और यह निर्णय सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखकर किया गया है ।
यह अवस्था पूरे भारत में लागू होने वाली है कई जगह पर तो यह नई व्यवस्था शुरू की जा चुकी है और धीरे-धीरे अब पूरे भारत में व्यवस्था शुरू हो जाएगी ।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) के एटीएम में ग्राहक अब तीन मिनट से ज्यादा देर तक खड़ा नहीं हो पाएगा। एटीएम मशीन के अंदर तीन मिनट से ज्यादा देर तक खड़ा रहने पर अनाउंसमेंट सिस्टम( सायरन) चालू हो जाएगा।
अनाउसमेंट सिस्टम से ग्राहक को एटीएम छोडक़र बाहर जाने के लिए कहा जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर एसीबीआई की तरफ से यह फैसला लिया है।
पूरे भारत में यह सिस्टम शुरू हो गया है। ऐसे में जहां सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी वहीं चोरी छिपे किसी के एटीएम कार्ड का पिन नंबर पढ़ कर फ्रॉड को अंजाम देने के मामलों पर भी शिकंजा कसेगा। अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के लिए बैंक की तरफ से यह कारगर फैसला लिया है।
पहले किसी भी तरह की आपत्तिजनक स्थिति में हूटर का इस्तेमाल होता था, लेकिन अब नया सिस्टम लागू कर दिया है। कोई भी ग्राहक यदि एटीएम के अंदर तीन मिनट से ज्यादा देर तक खड़ा रहा, तो अनाउसमेंट हो जाएगी कि एटीएम से दूरी बनाकर रखें।
लाइन में लगने वालों को भी दूरी रखने की अनाउंसमेंट ( एलान) हो जाएगी। एटीएम का पता कर फ्रॉड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसी की वजह से यह नया सिस्टम अब शुरू कर दिया है।