जयपुर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने ने आज उदयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए शहरी विकास एवं आवास विभाग यूडीएच के उच्च अधिकारियों सचिव स्तर के अधिकारियों के नाम पर लाखों रुपए की रिश्वत लेते हुए एक निजी दलाल को आज गिरफ्तार कर लिया है ।
जिससे पूछताछ की जा रही है इसकी गिरफ्तारी के बाद यूडीएच में खलबली का माहौल है और संभावनाएं जताई जा रही है कि अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हाथ यूडीएच के कुछ उच्च अधिकारियों के गिरेबान तक भी पहुंच सकते हैं ।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने जयपुर इकाई को एक परिवादी ने शिकायत की कि उसकी भूमि के 91 ए के तहत भू रूपांतरण हेतु एनओसी जारी करवाने की एवज में शहरी विकास एवं आवास विभाग यूडीएच के उच्च अधिकारियों अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं संयुक्त सचिव के नाम पर दलाल लोकेशन निजी व्यक्ति द्वारा 1200000 रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है और राशि नहीं देने पर वो रूपांतरण नहीं होने की बात की जा रही है ।
इस शिकायत का सत्यापन जयपुर के महा निरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के नेतृत्व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल टीम द्वितीय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूष्पेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा किया गया और सत्यापन सही पाए जाने पर आज एक टीम गठित कर उदयपुर में कार्रवाई करते हुए।
दलाल लोकेश जैन पुत्र शांतिलाल जैन निवासी मकान नंबर 503 आरजी अरिहंत अपार्टमेंट फोर्टिस अस्पताल शोभागपुरा के पास उदयपुर को परिवादी से 1200000 रुपए जिसमें ₹500000 भारतीय मुद्रा और ₹700000 की डमी मुद्रा बतौर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।
लोकेश जैन द्वारा उच्च अधिकारियों के लिए उक्त रिश्वत राशि लिए जाने के बयान के बाद इस मामले में यूडीएच के उच्च अधिकारियों की संलिप्तता की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा विस्तृत जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है ।
और संभावनाएं जताई जा रही थी इस मामले में यूडीएच के कुछ उच्च स्तर के अधिकारियों के गिरेबान तक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हाथ पहुंच सकते हैं।