जयपुर/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 10 मई को राजस्थान के एक दिवसीय प्रवास पर पर आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय प्रवास पर 10 मई को राजस्थान का कश्मीर कहे जाने वाले माउंट आबू रोड में आने का कार्यक्रम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है ।
जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल एसपी ममता गुप्ता जिला परिषद की सीईओ डॉ शुभमंगला माउंट के उपखंड अधिकारी राहुल जैन डिप्टी एसपी योगेश शर्मा बीडीईओ नवला राम तहसीलदार रायचंद देवासी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी तथा नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कोठारी आदि ने आज हेलीपैड और आयोजित होने वाली आम सभा स्थल का निरीक्षण किया ।
जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल और एसपी ममता गुप्ता ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभी अधिकृत और प्रस्तावित मिनिट 2 मिनिट कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है लेकिन उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है भाजपा के नेता विधायक भी तैयारियों में जुट गए हैं।