भीलवाड़ा / महंगाई से त्रस्त आमजन के लिए महंगाई राहत कैंप किसी सौगात से कम नहीं है। राज्य क्ी जनता को महंगाई के दंश से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा गांव-गांव, शहर-शहर महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा हैं।
यह बात राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने बुधवार को उपखंड क्षेत्र करेड़ा के गोरधनपुरा ग्राम में आयोजित प्रशासन गांवो के संग शिविर व महंगाई राहत कैंप के दौरान कही। कैंप के दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।
राजस्व मंत्री जाट ने गोरधनपुरा में आयोजित प्रशासन गांवो के संग शिविर व महंगाई राहत कैंप का औचक निरीक्षण किया और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किये। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम तबके तक लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना राजस्थान सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं।
जाट ने इस दौरान उपस्थित लाभार्थियों से संवाद किया, साथ ही प्रमुख दस योजनाओं के पात्र व्यक्तियों का मौके पर ही पंजीकरण करवा उनका लाभ सुनिश्चित किया। उन्होंने लाभार्थियों से उनके अनुभव पूछे तो लाभार्थियों ने चेहरे पर मुस्कान के साथ मुख्यमंत्री महोदय तथा राज्य सरकार का आभार जताया।।
राजस्व मंत्री ने कहा कि महंगाई राहत कैंप आमजन के लिये लाभदायक साबित हो रहे है। गरीब लोग जिनको किसी कारणवश सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी नही थी, उन्हे कैंप स्थल पर आने से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल रही हैं।
राजस्व मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हितों के लिए कटिबद्ध है तथा इस दिशा में आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा हैं। इन महंगाई कैंपों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत पंजीकरण किया जाकर आमजन को महंगाई से राहत दिलाई जा रही हैं।
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेवें साथ ही जरूरतमंद व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए उनकी सहायता करें।
इस दौरान उपखंड अधिकारी करेड़ा श्री नारायण लाल, बीडीओ श्री त्रिलोकाराम एवं जनप्रतिनिधि, अधिकारी, एवं नागरिकगण मौजूद रहें।