जयपुर/ राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ स्टील प्रदेश की सबसे बड़ी हवाई पट्टी पर व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर काशी नाराज हुई और जिला कलेक्टर भारती दीक्षित को कहा कि यह क्या हाल बना रखा है कुछ करते क्यों नहीं ?
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कल सांचौर से हेलीकॉप्टर से झालावाड़ पहुंची थी और हेलीकॉप्टर से उतरते ही व सीधी पंडित दीनदयाल उपाध्याय हवाई पट्टी पहुंची इस सूचना पर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित की हवाई पट्टी पहुंच गई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई पट्टी की अव्यवस्थाओं को देख कर ख़ासी नाराज़ हुई। उन्होंने कलक्टर श्रीमती भारती दीक्षित से कहा कि ये क्या हाल बना रखा है इसका, कुछ करते क्यों नहीं ?
हवाई पट्टी के लाउंज में पहुँची जहां धूल जमी हुई थी। वीआईपी लाउंज भी बेहद गंदा था। उसका गेट ही टूट कर अलग रखा हुआ था। यात्रियों के लिए बनी सुविधायें भी ख़राब थी। उनके दरवाज़े टूटे हुए थे। पेंट्री में भी धूल जमा थी।
लाउंज के शीशे टूटे हुए थे। हवाई पट्टी पर बने विश्राम गृह के सभी एयर कडींशनर( एसी ) ख़राब थे। पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी। यह सब देख कर वर्षीय राजे नाराज़ हुई। कलक्टर भारती दीक्षित ने राजे को बताया कि यह हवाई पट्टी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन है।
कलक्टर भारती दीक्षित ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हवाई पट्टी की व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार करें।
विदित है कि झालावाड़ की कोलाना हवाई पट्टी पर कई हवाई अड्डों से लंबा 3300 मीटर लम्बा रन वे बन रहा है। सिर्फ़ डामर की एक लहर होना बाक़ी है।
इसके बाद यहाँ बड़े विमान भी उतर सकेंगे।सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसी भी बड़े से बड़े हवाई अड्डे के लिए 3300 मीटर का रन वे पर्याप्त है। जो यहाँ मौजूद है।