जयपुर/ राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज एक कार्यक्रम में मंच से सार्वजनिक रूप से खुलेआम कहा कि नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले अगर थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले नहीं किए गए तो 13 जिलों में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा और यही नहीं यह शिक्षक गण मेरे और शिक्षा मंत्री के कपड़े फाड़ देंगे ।
डोटासरा रविवार को जयपुर के राजस्थान कॉलेज में राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ के सत्कार कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए यह उद्गार कहे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला भी उपस्थित थे।
डोटासरा ने अपनी स्थानीय शेखावटी बोलचाल की भाषा में मंच पर उपस्थित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला को संबोधित करते हुए कि मैं आपसे हाथ जोड़कर आग्रह करता हूं कि थर्ड ग्रेड अर्थात तृतीय श्रेणी
शिक्षकों की समस्या अर्थात इन के तबादले नई भर्ती निकलने से पहले और नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले कर दीजिए डोटासरा ने कहा कि दो-चार दिन में इस संबंध में बैठक करके इस काम के बारे में समझ लीजिए कैसे करना है
और अधिकारियों को बुला लीजिए और उनसे बता दीजिए पूछ लीजिए कि कैसे तबादले कर सकते हैं अगर अधिकारी नहीं समझते नहीं मानते हैं तो मुख्यमंत्री जी से कहकर उन अधिकारियों का तबादला करवा कर नए अधिकारी लगाकर
नई भर्ती से पहले तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले कर दीजिए नहीं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में 13 जिलों में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा यही नहीं शिक्षक मेरे और शिक्षा मंत्री जी डॉक्टर कल्ला जी आपके कपड़े फाड़ देंगे ।
डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मुझे सही समय पर शिक्षा मंत्री पद से हटाकर बचा लिया क्योंकि अब कपड़े फटने का समय आ गया है और चुनाव के नजदीक आते ही शिक्षा मंत्री के कपड़े फटे बिना नहीं रहते ।
इसलिए मैं और मेरी पत्नी आत्मा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं कि भगवान उनका भला करें डोटासरा ने शिक्षकों से कहा कि आप मांग करते हो हमें भी अच्छा लगता है।
लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर आप लोहे की छड़ गर्म करके जानवरों को देखते हैं उस तरह का बर्ताव कर जाते हो यह मत करना अर्थात आने वाले चुनाव में कांग्रेस के साथ दगाबाजी मत करना और कांग्रेस को वापस सत्ता में लाना आपकी जो मांगे अधूरी रह गई है वह आगे पूरी कर दी जाएगी