जयपुर/ राजस्थान के एक प्रशासनिक अधिकारी आर ए एस के खिलाफ उन्हीं की पत्नी ने गंभीर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए तथा एक अन्य युवती से प्रेम प्रसंग होने के भी आरोप लगाते हुए एक मामला सांचौर थाने में दर्ज कराया है और कार्य वाही नही पर एसपी ऑफिस के बाहर आत्मदाह की चेतावनी भी दी है ।
सोमवार को दर्ज कराए गए मामले में महिला प्रियंका विश्नोई ने बताया था कि उसकी शादी 30 अगस्त 2017 को सामाजिक एवं हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार साचौर के मालवाडा निवासी और हाल नागौर एसडीएम ( RAS)सुनील पंवार पुत्र लाभूराम विश्नोई के साथ हुई थी।
उसके बाद दो साल तो सब कुछ ठीक चला। 2018 में आरएएस में चयन होने पर इंटरव्यू के लिए पीड़िता के परिवार से 50 लाख रुपए मांगे। रुपए देने में असमर्थता जताई तो सुनील व उसके परिवार के लोगों ने मारपीट करनी शुरू कर दी।
इतना ही नहीं पत्नी ने रिपोर्ट मे बताया की श्रींगगानगर की रहने वाली दिव्या नाम की लड़की के साथ पति के अवैध संबंध और पत्नी की तरह साथ में रखने के आरोप लगाए थे। जिस पर एसडीएम ने इस नाम की किसी लड़की के संपर्क में होने से इनकार किया था।
इसके बाद मंगलवार को प्रियंका के पिता चुन्नीलाल ने महिला और एसडीएम के साथ में घूमते हुए फोटो जांच के लिए पुलिस को पेश किए। जिसमें एसडीएम किसी महिला के साथ फोटो खिंचाव रहे हैं।
पत्नी प्रियंका विश्नोई ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति सुनील पंवार को राजनीति संरक्षण मिला हुआ है। जिसके कारण उनके उपर कार्रवाई को लेकर उन्हे संदेह है।
इस दौरान प्रियंका ने चेतावनी दी कि अगर राजनीतिक संरक्षण के चलते अगर उनके पति पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह एसपी ऑफिस के बाहर आत्मदाह कर लेंगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी
पीड़िता प्रियंका के पिता चुन्नीलाल के अनुसार दो साल से यह सब चल रहा है। जब से नागौर में पोस्टिंग हुई है, उसके बाद से उनका दामाद दिव्या नाम की महिला के साथ रह रहा है। दो साल पहले किसी के स्टेटस के उपर ये फोटो लगा मिला था।
उसके बाद हम दिव्या के परिवार से मिलने गए और पूरी कहानी बताई, लेकिन दिव्या के परिवार ने सभी आरोप सिरे से खारिज कर दिए,लेकिन जब फोटो दिखाए तो उन्होंने दिव्या को समझाने की बात कही थी,लेकिन अभी तक दोनों साथ रह रहे है।
इनकी जुबानी
एसडीएम की पत्नी प्रियंका ने रिपोर्ट दी थी। जिस पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस बिना किसी दबाव के निष्पक्ष जांच करेगी।
निरंजन प्रताप सिंह,थानाधिकारी, सांचौर
पहले तथ्यों को चेक करें। सारे आरोप निराधार हैं। बिना वजह मेरी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। फोटो मे एडिटिंग की गई है। इस तरह की एडिटेड फोटो वायरल करने पर कानून कार्रवाई करूंगा। मैं नागौर में अकेला रहता हूं।
सुनील पंवार,एसडीएम, नागौर