भीलवाड़ा/ जिला व स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाली समान परीक्षाएं अर्थात स्थानीय परीक्षाएं अब 13 अप्रैल से नहीं होती आगे की तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी ।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय डॉ महावीर कुमार शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर होने वाली सामान परीक्षाएं अर्थात स्थानीय परीक्षाएं कक्षा 6,7 ,9,11 कि जो परीक्षाएं 13 अप्रैल से निर्धारित की गई थी।
और इसकी समय सारणी जारी कर दी गई थी लेकिन अब यह परीक्षाएं 13 अप्रैल से प्रारंभ नहीं होगी तथा पांचवीं बोर्ड की परीक्षाएं जो 13 अप्रैल से शुरू होनी थी।
उसके बारे में निदेशालय से मार्गदर्शन मिलेगा उसी के आधार पर आयोजित की जाएगी तथा समान परीक्षाओं की तिथि फिर से घोषित की जाएगी ।
विदित है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जयंती को लेकर घोषित किए गए सार्वजनिक अवकाश के बाद दसवीं बोर्ड और आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं
की तिथियों में बदलाव होने के कारण ही स्थानीय स्तर पर होने वाली समान परीक्षाओं की तिथियों में भी परिवर्तन हुआ है।