भीलवाड़ा/ सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया गया। जूलूस प्रातः 8.15 बजे रथ मे श्रीजी को विराजमान कर जूलूस आमलियों की बारी मन्दिर से घोडे, बैण्ड बाजे एवं ढोल के साथ प्रारभ्भ हुआ।
प्रातः 9.00 बजे स्वाध्याय मन्दिर से मुख्य शोभायात्रा राजेन्द्र मार्ग स्कूल, रेल्वे स्टेशन, गोल प्याउ चैराहा, सुभाष मार्ग होते हुये आमलियों की बारी मन्दिर मे समापन हुई। समाप्ति के पश्चात् सकल दिगम्बर जैन समाज का स्नेहभोज ’’अग्रवाल उत्सव भवन ’’मे आदिनाथ नवयुवक मण्डल के संयोजन मे आयोजित किया गया।
झांकियों के माध्यम से किया अहिंसा का प्रचार प्रसार
अध्यक्ष सोहनलाल गंगवाल ने बताया कि जूलुस मे समाज के विभिन्न मण्डल अपनी वेशभूषा मे विभिन्न काॅलोनी में तैयार की गई झांकियों के साथ चले रहे थे महिलाऐं एवं पुरूष महावीर के जयकार लगाते हुये नाचते गाते हुये शोभायात्रा मे चल रहे थे। जूलूस मे अनेको झांकियों के माध्यम से अहिंसा का प्रचार प्रसार किया गया .
जिसमे प्रथम स्थान त्रिशला महिला मण्डल हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर, द्वितीय स्थान आदिनाथ महिला मण्डल, चन्द्रशेखर आजादनगर, पदमप्रभु महिला मण्डल, बापूनगर, एवं तृतीय स्थान आदिनाथ महिला मण्डल आरके कालोनी, ज्ञानमति महिला मण्डल, आमलियों की बारी एवं बाहुबली महिला मण्डल भोपालगंज ने प्राप्त किया।
जुलुस व्यवस्था में राजकुमार चैधरी, विरेन्द्र छाबडा, हीराचन्द चांदीवाल, सुबीर छाबडा, निर्मल जैन, पूनमचन्द सेठी, विजय चैधरी, कैलाश पाटनी, राजेन्द्र सेठी, राजेश बडजात्या तथा भोजन व्यवस्था मे निलेश छाबडा, नरेश गोधा, पराग चैधरी, जेपी अग्रवाल, दिलीप गंगवाल, मोनू भैसा, अशोक गंगवाल सहित जैन समाज के समस्त मण्डलों ने सहयोग किया।