जयपुर/ आज नवरात्र समापन के बाद रामनवमी पर राजस्थान के शैक्षिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध कोटा में रामनवमी के जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया जब करंट लगने से 3 युवकों की मौत हो गई और छह जने झुलस गए जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है इस घटना के बाद रामनवमी के जुलूस में भगदड़ मच गई।
बताया जाता है कि नवरात्रा के समापन और रामनवमी के अवसर पर कोटा के सुल्तानपुर कस्बे के कोटडा दीप गांव में रामनवमी का जुलूस निकाला जा रहा था ।
इसी जुलूस मैं शामिल युवाओं द्वारा अखाड़े का प्रदर्शन भी किया जा रहा था जब जुलूस के दौरान श्री मंशापूर्ण व्यायामशाला बड़ोद नगर के युवक अखाड़े का प्रदर्शन कर रहे थे इस अखाड़े के प्रदर्शन के दौरान चक्र घूम आते समय योग का एक चक्र ऊपर से गुजर हाईटेंशन लाइन पर जाकर अटक गया।
इस चक्र को उतारने के प्रयास के दौरान 6 जने करंट की चपेट में आकर गिर पड़े इससे मौके पर भगदड़ मच गई मौके पर मौजूद लोगों ने नीचे गिरे अचेत हुए युवकों को सीपीआर अर्थात हर दबाकर उनमें हार्टबीट पुनः शुरू हो इसके प्रयास किए।
लेकिन ने उन्हें पर उनको तत्काल पानी डाला और फिर इलाज के लिए सुल्तानपुर हॉस्पिटल ले गए जहां उपचार के दौरान महेंद्र यादव ललित प्रजापति और अभिषेक नागर नाम के बड़ोद निवासी युवकों की मौत हो गई तथा तीन युवकों को गंभीर होने पर कोटा रेफर किया गया है।