भीलवाड़ा/ राजस्थान मोटर्स बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों छात्र-छात्राओं का राजस्थानी सम्मान समारोह भीलवाड़ा में आगामी 4 जून को आयोजित किया जाएगा इस सम्मान समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्य अतिथि होंगे ।
राजस्थान मोटेक्स बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी निर्मल जोशी अभिमन्यु रंजीत डॉक्टर पंकज संदीप सरगरा कैलाश राघव सोमानी ने आगामी 4 जून को आयोजित इस राज्य स्तरीय सम्मान समारोह को लेकर आज गुजरात के गांधीनगर में सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री वल्लभभाई कथिरिया से शिष्टाचार मुलाकात कर उक्त कार्यक्रम ने मुख्य अतिथि पद को सुशोभित करने का आग्रह किया ।
इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कथिरिया ने उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की विदित है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कथिरिया राजस्थान मोटेक्स बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक भी हैं। इस दौरान राजकोट सहकारी बैंक के चेयरमैन हंसराज जी भी उपस्थित थे।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई जूनियर और सीनियर प्रतियोगिता में राजस्थान के छात्रा सीनियर वर्ग में 15 छात्राओं ने और जूनियर वर्ग छात्र में 15 छात्रों ने तथा सीनियर छात्र में 15 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल किया ।
4 जून को आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी राजनेता तथा प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे