बनेठा, (संजय सेन)। उनियारा उपखण्ड क्षैत्र के उपतहसील मुख्यालय बनेठा पर शुक्रवार शाम को बस स्टैंड के समीप सुरेली चौराहे पर सांड ने राह चलते बनेठा निवासी वृद्ध सत्यनारायण जागिंड (66) पर अचानक हमला कर घायल कर दिया और सिंगो में ऊपर उठाकर गिरा दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर मौजूद व राह चलते लोगों ने वृद्ध को सम्भाला, जहां से घायलावस्था में वृद्ध को बनेठा के ही एक निजी क्लीनिक पर ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया और बाद में परिजन वृद्ध को इलाज के लिए टोंक जिला मुख्यालय के सआदत्त अस्पताल ले गए।
वहां से भी डॉक्टरों ने गम्भीर घायल वृद्ध को जयपुर रैफर कर दिया। इसके पश्चात परिजनों द्वारा जयपुर ले जाने के दौरान वृद्ध ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इधर आवारा सांड के हमले से वृद्ध की मौत हो जाने से ग्रामीणों में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन के प्रति भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि रोजाना आवारा घूमते जानवर और सांड कई लोगों को घायल कर देते है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा पशु और सांडो को पकड़कर अन्यत्र भिजवाने की माँग की है।
जानकारी के अनुसार बनेठा कस्बा निवासी सत्यनारायण जागिंड (66) शुक्रवार को बस स्टैण्ड की ओर जा रहे था कि सुरेली चौराहे के पास आवारा घूम रहे सांड ने अचानक उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहां मौजूद लोगों व आसपास के दुकानदारों ने सांड के हमले से वृद्ध को छुड़ाया और निजी क्लीनिक पर ले जाकर उपचार कराया, मगर स्थिति चिंताजनक होने पर घायल हुए वृद्ध को टोंक सआदत्त अस्पताल मे ले गए, परन्तु वहां से भी चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया। परिजनों द्वारा जयपुर ले जाते समय वृद्ध ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।