जयपुर / राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति में कानूनी मामलों के लिए एडवोकेट हितेष बागड़ी को पैनल अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। राजस्थान राज्य के समस्त जिलों के मामलो में हाई कोर्ट में पैरवी करेंगे।
बागड़ी पूर्व में कई बड़े मामलो में चर्चा में रहे हैं जिसमे आरपीएससी,वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग,सरस डेयरी फेडरेशन,शिक्षा विभाग व बड़े आपराधिक मामले शामिल हैं।
हाईकोर्ट में अपनी ऊर्जावान छबि के लिए जाने जाते हैं,हमेशा अधिवक्ताओ के प्रिय रहे हैं। समाज में विधिक सेवा के लिए कई सम्मान भी प्राप्त कर चुके ही।
उनकी नियुक्ति पर माला पहनाकर,मुंह मीठा कर साथी अधिवक्ताओं व परिजनों ने खुशी जाहिर की।