भीलवाड़ा/ उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के भीलवाड़ा स्टेशन पर आज यात्री सुविधाओं के विस्तार का लोकार्पण किया गया । जिसके अंतर्गत भीलवाड़ा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 1 व 4 पर प्लेटफॉर्म शेल्टर का विस्तार, फुटओवर ब्रिज का प्लेटफॉर्म 4 तक विस्तार तथा दूसरे प्रवेश द्वार पर प्रतीक्षालय व अन्य यात्री सुविधाओं का लोकार्पण सी. ए. सुभाषचंद्र बहेड़िया सांसद, लोकसभा भीलवाड़ा द्वारा विट्ठल शंकर अवस्थी माननीय विधायक भीलवाड़ा, राकेश पाठक सभापति नगर परिषद भीलवाड़ा, मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
उल्लेखनीय है कि गत वर्षों में भीलवाड़ा स्टेशन पर रेल प्रशासन द्वारा लगातार यात्री सुविधाओं में विस्तार किया गया है इसी कड़ी में आज भीलवाड़ा स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुविधाओं में विस्तार का लोकार्पण किया गया है ।
प्लेटफार्म 01 पर 320 वर्गमीटर आकार का अतिरिक्त कवरिंग शेड, प्लेटफॉर्म 4 पर 3024 वर्गमीटर आकार का नया कवरिंग शेड, फुट ओवर ब्रिज का प्लेटफार्म 4 तक विस्तार तथा स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर 200 वर्गमीटर आकार का प्रतीक्षालय जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
टोंक। जिला मुख्यालय पर 21 से 27 दिसंबर को आयोजित वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसके दूरभाष नंबर 01432-247478 है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि कृषि सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक सुगर सिंह मीणा, मोबाईल नम्बर 9414657160 को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि
नियंत्रण कक्ष 19 से 27 दिसंबर तक प्रातः 7 से परीक्षा समाप्त होने, परीक्षा सामग्री कंट्रोल रूम में एकत्रित होने एवं गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय के लिए प्रस्थान होने तक प्रभावी रहेगा।