भीलवाड़ा /राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीलवाड़ा महानगर द्वारा दिनांक 23 नवंबर बुधवार को नगर परिषद स्थिति महाराणा प्रताप सभागार में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय ग्रामविकास संयोजक डॉ दिनेश कुमार जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे ।
यह जानकारी देते हुए भीलवाड़ा महानगर के संघचालक कैलाश खोईवाल ने बताया कि दिनांक 23 नवंबर बुधवार को प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रमा पचिसिया जो की अंतरराष्ट्रीय कत्थक नृत्यांगना है उपस्थित रहेगी ।
यह कार्यक्रम महाराणा प्रताप सभागार नगर परिषद में होगा ।यह कार्यक्रम सायं 7:00 बजे प्रारंभ होगा ।महानगर संघचालक कैलाश खोईवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है तथा शहर के प्रबुद्ध नागरिक तक निमंत्रण पत्र पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।