टोंक (फिरोज़ उस्मानी)। पुरानी टोंक जामा मस्जिद के पास स्थित मदरसा काजी उल इस्लाम में आज लोक जनशक्ति पार्टी प्रदेश महासचिव अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति दलित सेना अकबर खान ने मदरसे में बच्चों को बैग व किताबें वितरित की। मदरसा में पेयजल व्यवस्था के लिए ठंडें पानी की मशीन भी भेंट की। मदरसा तालीमुल इस्लाम संचालक काजी ताहिर मियां ने अकबर खान का माला पहनाकर स्वागत किया। मदरसे में तालीम ले रहे 80 बच्चों को दूध भी पिलाया गया । इस मौके पर अकबर ने कहा कि बच्चों को दूध पिलाने की सरकार की इस योजना की प्रशंसा की।
अकबर खान ने कहा कि बच्चे अपनी पूरी मेहनत लगन से पढ़ लिखकर अपनी संस्था व अपने गुरुओं का नाम रोशन करें। इस मौके पर पार्षद पति शाहिद खांन, समाजसेवी जावेद खांन, पेराटीचर्स मोहम्मद आबिद, परवेज खांन, शाहिद खांन, आमना जी,शबाना जी, आदि मौजूद थे