भीलवाड़ा/ ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार करीब 15 सालों के बाद और दीपावली के 2 माह पूर्व कल महायोग और दुर्लभ संयोग बन रहा है जोहर आमजन के लिए खास और विशेष है । क्या है यह दुर्लभ संयोग आइए जाने कहीं आप चूक न जाए।
भीलवाड़ा जिले की ज्योतिष नगरी के नाम से विख्यात कारोई स्थित वेद गायत्री ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के संचालक ज्योतिष पंडित डॉक्टर गोपाल उपाध्याय पुत्र नानू नाम उपाध्याय के अनुसार कल 25 अगस्त को दुर्लभ गुरु पुष्य नक्षत्र बन रहा है इस दिन पूरे 10 योग बन रहे हैं और यह योग दीपावली के ठीक 2 माह पहले बन रहा है अर्थात दीपावली 24 अक्टूबर की है बहुत से 2 माह पूर्व 25 अगस्त को यह महायोग दुर्लभ संयोग बन रहा है ऐसा दुर्लभ संयोग पिछले करीब 1500 साल पहले बना था ।
डॉ उपाध्याय ने बताया कि कल सूर्य ग्रह सिंह राशि में चंद्रमा ग्रह कर्क राशि में बुध ग्रह कन्या राशि में बृहस्पति ग्रह मीन राशि में और शनि मकर राशि में रहेंगे तथा इसी तरह पांच ग्रह अपनी ही राशियों में रहेंगे जो कि बेहद शुभ रहेगा इसके साथ ही शनि ग्रह और गुरु ग्रह अपनी स्वराशि में होने से इस संयोग का शुभ फल और बढ़ जाएगा क्योंकि पुष्प नक्षत्र के स्वामी शनि और देवता गुरु है ग्रहों की ऐसी स्थिति पिछले कई सदियों में नहीं बनी थी ।
कल सूर्योदय के साथ ही पुष्प नक्षत्र शुरू होगा जो शाम 4.15 बजे तक रहेगा 12 घंटे के इस महा मुहूर्त मैं हर तरह का शुभ कार्य लाभदायक स्थाई और शुभ फलदाई होगा इस दिन रियल एस्टेट में निवेश नए कार्यों की शुरुआत वहां कपड़े ज्वेलरी सहित अन्य चीजों की खरीदारी का अक्षय लाभ मिलेगा इसके अलावा घरेलू और ऑफिस में इस्तेमाल की जरूरी चीज खरीदना भी शुभ कार्य रहेगा ।
उन्होंने बताया कि इस दिन सर्वार्थसिद्धि अमृत सिद्धि और बनियान जिसे 3 बड़े योग भी है इसके साथ ही शुभ कतरी वरिष्ठ भास्कर हैचरी हर्ष सरल और विमल नाम के राज योग भी बनेंगे इस तरह 10 शुभ योग होने से खरीददारी का महासंयोग बन रहा है