Facebook पर एक विवाहिता को दोस्ती करनी पड़ी भारी

liyaquat Ali
2 Min Read

जयपुर। आजकल युवा पीढ़ी का ज्यादातर सोशल मीडिया पर ही निकल रहा है। इसमें एक सोशल मीडिया साईड फेसबुक है । जयपुर में एक महिला को Facebook पर दोस्ती करना पड़ गई भारी । ऐसा ही एक मामला जयपुर के बजाज नगर थाने में आया है   मामला आया जििसमे एक महिला ने अपने ही फेसबुक फ्रेंड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच बजाज नगर पुलिस थाने के  एसएचओ शीशराम मीणा कर रहे हैं। 

महिला ने अपने एक Facebook फ्रेंड पर आरोप लगाया है की उसको उसके एक फेसबुक फ्रेंड ने उसे विश्वास में लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके साथ FB फ्रेंड पिछले 7 साल से अश्लील वीडियो बनाकर शारीरिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे कमा रहा था। 

जयपुर बजाज नगर पुलिस ने बताया कि बजाज नगर रहने वाली 32 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसकी शादी के बाद उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई। वर्ष 2014 में उसकी फेसबुक पर हितेश शर्मा नाम के लड़के से फ्रैंडशिप हुइ थी फेसबुक फ्रेंड बनने के बाद दोनों आपस में बातें करने लगे। हितेश शर्मा ने उसे विश्वास में लिया और मिलने का झांसा देकर दुष्कर्म किया।

दुष्कर्म के दौरान आरोपी हितेश शर्मा ने अश्लील वीडियो भी बनाया। उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। पिछले 7 साल से रेप के साथ ब्लैकमेलिंग भी चल रही थी। इससे परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770