टोंक (फिरोज़ उस्मानी)। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा दुग्ध योजना के आज शुभारम्भ कार्यक्रम में ही प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। प्रशासनीक अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों की जमकर फजीहत की। टोंक विधायक अजीत सिंह मेहता के स्थान पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शंकरलाल जाट द्वारा जिला कलक्टर का स्वागत कर दिया गया। इसी के साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम होने के बावजूद भी कई जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम की सूचना नही दी गई। इसको लेकर जनप्रतिनिधियों में प्रशासनीक अधिकारियों के इस रवैये से खासा रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा दुग्ध योजना का शुभारम्भ आज रा.बा. उ.मा. विद्यालय गुलजार बाग टोंक में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री राजस्थान सरकार राजपाल सिंह शेखावत, अध्यक्षता सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, विशिष्ट अतिथि टोंक विधायक अजीत सिंह मेहता, जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, अतिथि सभापति लक्ष्मी जैन व टोंक प्रधान जगदीश गुर्जर मौजूद रहे।
विधायक की जगह कलक्टर का स्वागत
कार्यक्रम आरम्भ होने से पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शंकरलाल जाट ने टोंक विधायक अजीत सिंह मेहता के स्थान पर सबसे पहले जिला कलक्टर का स्वागत कर दिया। डी.औ. जाट की इस हरकत के चलते पूरे कार्यक्रम में ये चर्चा का विषय बना रहा। पूरे कार्यक्रम में प्रशासनीक अधिकारी जनप्रतिनिधियों की फजीहत करते दिखाई दिए।
प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम की सूचना राजपाल सिंह शेखावत नही दी गई। इसके चलते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री राजस्थान सरकार राजपाल सिंह शेखावत नदारद रहे। यही नही जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में राज्य सफाई आयोग सदस्य दीपक संगत, मदरसा बोर्ड सदस्य यास्मीन खान व भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर को भी कार्यक्रम की कोई सूचना नही दी गई। और ना ही आमंन्त्रित किया गया। जबकि प्रोटोकॉल के हिसाब से जिला स्तरीय कार्यक्रमों में जिले के चारों विधायकों सहित जनप्रतिनिधियों को सूचित किया जाता है।
लताड़ लगाई
कार्यक्रम की सूचना नही देने से नाराज़ जिलाध्यक्ष गणेश माहुर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शंकरलाल जाट पर अपना रोष प्रकट किया। एक निजी कार्यक्रम में आए शंकरलाल जाट को देखते ही गणेश माहुर ने खूब लताड़ लगाई। पूरे मामले को लेकर शंकरलाल जाट सफाई देते नजर आए।