बिग ब्रेकिंग न्यूज़
दूनी/देवली(हरि शंकर माली) । देवली उपखण्ड के घाड़ थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक 45 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार घुमन्तु जाती का परिवार घाड़ थाना क्षेत्र के गेरोटी मोड़ के पास आगरिया के जंगलों में गुजर बसर करता था। देर रात 12 से 1 बजे के लगभग उसकी हत्या कर दी गई। एंव उसका पति देर रात से ही फरार है। पुलिस का शक उसके पति पर है।