उपखंड अधिकारी की कार्यवाही से बजरी माफियाओं में अफरा-तफ़री मची
बजरी के अवैध परिवहन को रोकने हेतु कठोर कार्यवाही
निवाई (विनोद सांखला) । निवाई कि ग्राम पंचायत जामडोली में उपखंड अधिकारी हरिताफ़ आदित्य ने शुक्रवार की सुबह टीम के साथ अवैध बजरी से भरे वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की। निवाई की जामडोली गांव में चांदा घर्म काटा पर चल रहे बजरी के भंडारण पर उपखंड अधिकारी हरिताफ़ आदित्य ने छापा मारा। छापेमारी में मौके से 1 डम्पर, एक जेसीबी तथा 2 ट्रैक्टर जब्त किया । कार्रवाई के बाद क्षेत्र के बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया।
निवाई उपखंड अधिकारी हरिताफ़ आदित्य ने बताया कि गांव जामडोली में दबिश के बाद मौके पर कार्यरत बजरी माफिया वाहनों को छोड़कर भाग गए। बरामद वाहनों को निवाई थाना पर खड़ा करवाया गया। आदित्य ने बताया कि जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बजरी के अवैध परिवहन को रोकने हेतु उपखंड अधिकारी की कठोर कार्यवाही
उपखंड अधिकारी हरिताफ़ आदित्य ने बताया कि पुलिस विभाग यातायात विभाग तथा माइनिंग विभाग की विशेष टीम बनाकर अवैध बजरी परिवहन करने वाले वाहनों तथा उनका मुखबिर के रूप में सहयोग करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी
बजरी माफियाओ के सहयोग करते पाए जाने पर सहयोगी के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी साथ ही बजरी परिवहन करने वाले वाहनों के आगे पीछे एस्कॉर्ट रेकी करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा अवैध बजरी परिवहन को रोकने के लिए छापामार कार्रवाई चेकिंग पोस्ट सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।