जयपुर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए जयपुर में आयकर अधिकारियों के लिए एक व्यापारी से ₹200000 की रिश्वत लेते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट(CA) को गिरफ्तार कर लिया ।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट दित्य जयपुर को एक व्यापारी ने शिकायत की कि उसकी फर्म के विरूद्ध आयकर विभाग में चल रहे हो फाइल के निस्तारण के एवज में पुनीत मोहनोत चार्टर्ड अकाउंटेंट(CA)के रजिस्ट्रेशन नबंर 079480 द्वारा जयपुर में पद स्थापित आयकर अधिकारियों के लिए ₹500000 रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है कि शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाए जाने पर आज एसीबी स्पेशल यूनिट दित्य जयपुर इकाई के आते की पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें कार्यवाही करते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट पुनीत मोहनोत पुत्र अर्जुन राज मोहनोत निवासी b-59 हरी मार्ग मालवीय नगर को ₹200000 की रिश्वत आयकर अधिकारी लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सोनी ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा उक्त राशि आयकर अधिकारियों के लिए जाने की बात सामने आने के बाद आयकर अधिकारियों कि इसमें संलिप्तता होने पर उनकी भी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है