जमीअतुल कुरैश भट्टा बस्ती के मोइनुद्दीन कुरैशी अध्यक्ष निर्वाचित

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

जयपुर। तंजीम जमीअतुल कुरैश भट्टा बस्ती के अध्यक्ष पद के हुए चुनाव में मोइनुद्दीन कुरैशी भारी मतों से अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। चुनाव कमेटी के सदस्य जफर कुरैशी के अनुसार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित मोइनुद्दीन कुरैशी 228 मतों से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। कुल 795 वोटों में से मोइनुद्दीन को 507 मत मिले।

 

जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी नसरू कुरैशी को 279 मत मिले। वहीं 9 वोट निरस्त किए गए। विजेता हाजी मोइनुद्दीन 228 वोटों से विजेता घोषित किए गए। जिन्हें पूर्व सदर हाजी सलामुद्दीन कुरैशी, चुनाव कमेटी के प्रमुख सदस्य हाजी शफीक कुरैशी, जफर कुरैशी, मेनू कुरैशी, अजीज कुरैशी, रफीक कुरैशी व कौम के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र सौंपा। यह 3 वर्ष के लिए निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

मोइनुद्दीन अपनी कार्यकारिणी इसी माह घोषित करेंगे। अध्यक्ष पद पर मोइनुद्दीन के निर्वाचन पर अल कुरैश फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन अब्दुल हमीद कुरैशी भैया तथा समस्त कार्यकारिणी ने इन्हें मुबारकबाद दी है। वहीं माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/