मालपुरा । मालपुरा के पचेवर थाना क्षेत्र के नगर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से 4 ट्रोली चारा,5ट्रोली लकडिया, डेढ़ लाख की नगदी सहित 7 तोला सोना 4 किलो चांदी के आभूषण जलकर राख हो गए ।नगर गांव निवासी निजाम मोहम्मद व सुबहान के बाडे में लगी थी अज्ञात कारणों से आग,, बार-बार सूचना के बावजूद मालपुरा नगर पालिका की दमकल नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने टैंकर ,जेसीबी की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
सूचना मिलने पर मालपुरा तहसील बृज लाल मीणा, नगर सरपंच रामजीलाल भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौका रिपोर्ट तैयार की। नगर निवासी दोनों पीड़ितों के यहां पर मकान का निर्माण कार्य चल रहा था,
https://youtu.be/XM4tCQRZ-3E
जिसके चलते पीड़ितों की माँ ने 7 तोला सोना 4 किलो चांदी के आभूषण व नगदी पास ही रखें चारे के ढेर में छुपा कर रखे थे ।