टोंक। राजस्थान दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला मुख्यालय पर नेहरू पार्क से सूचना केन्द्र तक रन फॉर राजस्थान का आयोजन हुआ। रन फॉर राजस्थान को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद मिश्रा, एसीएम शिप्रा जैन एवं अन्य अधिकारियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रन फॉर राजस्थान में शहर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, राजस्थान पुलिस, आरएसी नवी बटालियन के जवान, स्कूली छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड, एनसीसी ने अपनी भागीदारी निभाई।
सूचना केन्द्र में चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से दिखे राजस्थान लोक संस्कृति के रंग
राजस्थान दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,टोंक में कला उत्सव राजस्थान के रंग विषय पर तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें राजस्थान के पर्यटन, कला, संस्कृति का समावेश किया गया। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने फीता काटकर चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने जिले के चित्र कलाकारों के कार्यों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए, ताकि कलाकारों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का अवसर मिले। चित्र अवलोकन के दौरान जसवंत सिंह नरूका, शैलेन्द्र सिंह भाटी, हनुमान सिंह राजावत, डॉ.रामावतार मीना, डॉ.मोनिका चौधरी, अजय कुमार सिंह, श्रवण लाल जाट, पुरूषोत्तम सोनी, मनोज टेलर, महेश गुर्जर, नरेन्द्र साहू, गुरूदयाल कुमावत, उमेष साहू, शेख यावर हबीब, मानू बंजारा, षिप्रा सक्सेना, पूनम सालोदिया, शाइस्ता खान, राजवंती तमोली, कुसुमलता तमोली, मनीषा तमोली, अजय मिश्रा, रितिका करनानी, अन्नपूर्णा भण्डारी, जमील उन निसा, बाल चित्रकारों में अरविष, मेहुल गुर्जर, लक्षित साहू, अनन्त मिश्रा, प्रतुल गुर्जर, सुमय्या परवीन, मेहविष वहाब, तन्नु श्री चौधरी, अनुष्का चौधरी, अनमोल शर्मा, युवराज साहू की कलाकृतियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकृषित किया।
इस अवसर पर सीईओ देशल दान, एसडीएम गिरधर, एसीएम शिप्रा जैन, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक देवेन्द्र माथुर, सहायक निदेशक सांख्यिकी सुरेन्द्र कुमार जैन, सीईडीओ सुरेष चंद जैन, कोषाधिकारी रामावतार शर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी अपूर्व शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
हाडी रानी कुण्ड के पोस्टर का किया विमोचन
राजस्थान दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, सीईओ देशल दान एवं एसडीएम गिरधर ने कलेक्टर कक्ष में टोडारायसिंह में ऐतिहासिक हाडी रानी कुण्ड के पोस्टर का विमोचन किया। Colors of Rajasthan, folk culture, Tonk , Run for Rajasthan, photo exhibition, poster release