गन्दगी से बीमारियां फैलने का अन्देशा, ग्राम पंचायत नहीं है गम्भीर
अलीगढ / सोप, (शिवराज मीना) । उनियारा उपखण्ड क्षैत्र के उपतहसील मुख्यालय सोप ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र के रास्ते के दोनों तरफ बनी नालियों की सफाई नहीं होने से इन दिनों आम रास्तों में भंयकर कीचड़ फैल रहा है, नालियों में मच्छरों का प्रकोप होने से बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है इसके कारण मौहल्ले वासियों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कस्बे के सुनिल नामा, रामकरण माली, करमुला खान, जाकिर लुहार, प्रहलाद गुसाई, सुरेंद्र नामा, रशीद तेली आदि ने बताया कि पूर्व में भी मौहल्लेवासियों द्वारा ग्राम पंचायत प्रशासन को इस बारे में अवगत भी कराया गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सोप को अवगत कराकर शीघ्र ही नालियों की साफ-सफाई कराने की मांग की है।