भीलवाड़ा/ हम साथ जिएंगे साथ मरेंगे यह फिल्मी गीत को आज जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवा प्रेमी ने चरितार्थ किया जब शादीशुदा प्रेमिका ने अपने प्रेमी के संग एक साथ फांसी के फंदे पर लटककर दुनिया को अलविदा कह दिया।
पुलिस सूत्र के अनुसार सुमेर सिंह पुत्र मिट्ठू सिंह (25) निवासी उदय राम जी का खेड़ा थाना रायपुर और फुलिया कला थाना अंतर्गत नया रोड निवासी गुड़िया पत्नी रामस्वरूप वैष्णव (26 )हाल मुसी खेड़ा थाना बनेड़ा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था गुड़िया का शादी से पहले ही सुमेर सिंह से प्रेम संबंध चल रहे थे लेकिन घर वालों ने उसकी शादी बनेड़ा में उसी का खेड़ा निवासी रामस्वरूप वैष्णव से कर दी थी ।
शादी के बाद भी कहते हैं ना जब प्यार सच्चा हो तो वह भुलाया नहीं जा सकता और यही हुआ दोनों प्रेमियों ने निर्णय लिया कि जब हम साथ जी नहीं सकते लेकिन साथ तो मर सकते हैं और इसी निर्णय के चलते उन्होंने बीती रात को करेड़ा थाना अंतर्गत बेमाली चौराहे पर स्थित श्री राम होटल पहुंचे और होटल संचालक से कुछ देर ठहरने की बात कह कर कमरा किराए पर लिया और कमरे में जाकर कुछ समय बाद दोनों ने पंखे पर फांसी के फंदे से लटक कर एक साथ आत्महत्या कर ली।
इस घटना की खबर तब लगी जब होटल का कर्मचारी उनसे खाने पीने का आर्डर लेने के लिए उनके रूम पर गया और दरवाजा खटखटाया घंटी बजाई लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर उसने जब खिड़की से अंदर इसी तरह झांक कर देखा तो दोनों युवक युवती फंदे पर लटके मिले होटल कर दू ने तत्काल घटना की सूचना करेड़ा थाना पुलिस में दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को फंदे से उतारा का अस्पताल पहुंचाया तथा परिजनों को सूचना दी।