टोंक । अन्र्तराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के संत कोमलराम महाराज अपने शिष्य समाजसेवी रूपनारायण चौधरी के साथ बुधवार को कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिये धूमधाम से रवाना हुए। इस मौके पर रामद्वारा के अधिवक्ता संत रामनिवास महाराज को मालाये पहनाकर रवाना किया। इस अवसर पर संत कोमलराम महाराज ने कहा कि सर्वे भवन्तु सुखिन के सिद्धांत को लेकर भारत देश की अमन शांति एवं सौहार्द ओर विकास के लिये प्रार्थना करेगें। उनहोने बताया कि कैलाश मानसरोवर पहुंचकर वाणीजी के पाठ भी करेगें। इस मौके पर शंकर चौधरी, नवरतन विजय, बालकिशन विजय, मनोज खण्डेलवाल, दिवाकर कुमावत, मनोहर देवी सहित कई महिला-पुरूष मौजूद थे।