टोंक। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बुधवार को पंचायत समिति मालपुरा की ग्राम पंचायत लाम्बाहरिसिंह में चल रहे विकास कार्यों, ग्रामीणों की सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रगति को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत भी मौजूद थे। बैठक में जिला कलेक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद जैन को लाम्बाहरिसिंह में राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के प्रस्ताव शिक्षा विभाग में भिजवाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित करने के लिए चिन्हित किए गए विद्यालय का अवलोकन भी किया। जिला कलेक्टर ने ब्लॉक सीएमएचओ को निर्देश दिए कि वे मालपुरा पंचायत समिति में ऐसी सात पीएचसी को चिन्हित करें जो अपने आस-पास 4-5 पंचायतों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम हों। उस पंचायत को मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।
जिससे उस क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। उन्होंने पंचायत समिति के सभी ग्राम पंचायतों में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम व द्वितीय डोज की प्रगति की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत के हरिसागर कुंड की बनावट एवं उसके चारों ओर किए गए कार्य की सराहना की।
उन्होंने विकास अधिकारी को हरिसागर कुंड के सौन्दर्यकरण का कार्य करवाने के निर्देश दिए। साथ ही विकास अधिकारी को पंचायत समिति मालपुरा में मनरेगा में लेबर बढाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिला कलेक्टर को पंचायत समिति सदस्य रूपचंद आकोदिया ने लाम्बाहरिसिंह उप स्वास्थ्य केन्द्र को सीएचसी में क्रमोन्नत करने, रोडवेज बस स्टेण्ड के निर्माण, बंद गौण कृषि मंडी को शुरू करवाने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्षतिग्रस्त किले की दीवार से विद्यालय के कमरों को नुकसान होने के संबंध में अवगत कराया।
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने ग्राम बागडी में निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी एवं पंचायत समिति के सहायक अभियंता महेन्द्र कुमार जैन को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए।