पलक ने छत साफ़ करने वाले झाडू का नवाचारी मॉडल बनाया, इंस्पायर अवॉर्ड में हुआ चयन

शाहपुरा/फूलियाकलां(किशन वैष्णव) आदर्श विद्यामन्दिर मा.विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 7 कि छात्रा पलक कोली पुत्री महेश कुमार कोली के नवाचारी आइडिया का चयन सत्र 2021-22 के लिये डिपार्टमेंट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी भारत सरकार द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के लिए हुआ है,।

पलक कोली ने छत साफ़ करने वाले झाडू का नवाचारी मॉडल बनाया है,इसकी सहायता से घरों में छतो की सफाई करने के दौरान आँखों मे व शरीर पर गिरने वाली गन्दगी से बचाव हो सकेगा।

इसके तहत छात्रा को डिपार्टमेंट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी भारत सरकार द्वारा दस हजार रूपये प्रोत्साहन के रूप में दिए जाएंगे।