धनोप विद्यालय में छात्राओं को निशुल्क साइकिले वितरित

शाहपुरा/फूलियाकलां(किशन वैष्णव) उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनोप के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्ष 2021 तथा 2022 में राज्य सरकार की बालिका प्रोत्साहन योजना कक्षा 9 व 10 वी में अध्ययनरत में 76 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण की गई।

कार्यक्रम में पूर्व एडिशनल एसपी सत्येंद्र सिंह राणावत, धनोप सरपंच रिकू देवी वैष्णव शिवराज माली महावीर पालडेचा भवरलाल बुरड़ धनराज रायका PEEO भवर लाल बलाई ,संस्था प्रधान ओमप्रकाश खटीक चिरंजी लाल सत्यनारायण मीणा सीताराम गर्ग चांद बैरवा राधा बैरवा मुरलीमनोहर बंशी लाल रेगर प्रिति राठौड़ सहित कार्मिक उपस्थित रहे।