प्रधानमंत्री का फिटनेस चैलेंज डीजीपी ने किया स्वीकार

liyaquat Ali

स्वस्थ व्यक्ति में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास: -महानिदेशक पुलिस
जयपुर/टोंक। प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी का फिटनेस चेलेंज स्वीकार करते हुए राजस्थान पुलिस महानिदेशक ओ.पी. गल्होत्रा ने अपने साथियों के साथ रविवार को प्रात: 8.30 बजे पुलिस मुख्यालय में व्यायाम किया । इसका फेसबुक व ट्विटर @ राजस्थान पुलिस पर सजीव प्रसारण किया गया । इसी के साथ टोंक पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच ने भी आज सुबह अपने निवास पर व्यायाम करते हुए का वीडियो बनाकर अपलोड किया जिसमें पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच हाथोँ में डम्बल लिये व्ययाम करते हुए नजर आ रहे हैं

सोप कंजर बस्ती से लापता युवती का 15 दिन बाद भी सुराग नहीं

 

गल्होत्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 40 वर्ष से अधिक आयु के सभी आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को फिटनेस चैलेंज स्वीकारने करने के आह्वान पर राजस्थान पुलिस के अधिकारियों ने चैलेंज को स्वीकार किया है ।

उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। हमारे शास्त्रों में भी निरोगी काया को पहला सुख बताया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि राजस्थान पुलिस के अधिकारी अधिक से अधिक फिट ओर स्वस्थ रहे। शारीरिक रूप से फिट रहके ही हम प्रदेश की जनता की और बेहतर सेवा कर सकते हैं।
पुलिस महानिदेशक ने पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के साथ मुख्यालय स्थित जिम में स्वयं व्यायाम किया । उनके साथ अतिरिक्त महानिदेशक एन आर के रेड्डी, राजीव दासोत, पंकज कुमार सिंह, यू आर साहू, के नरसिम्हा राव, भूपेंद्र कुमार दक, राजीव शर्मा, जंगा श्रीनिवास राव, डी.सी. जैन,ए.पोनूचामी, हेमन्त प्रियदर्षी, गोविन्द गुप्ता, महानिरीक्षक पुलिस बीजू जार्ज जोसेफ, संजीब नार्जारी , वी.के. सिंह, बी.एल. मीणा, हरिप्रसाद शर्मा, महेंद्र चौधरी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी जिम में व्यायाम ओर योग केन्द्र में योग किया।
पुलिस महानिदेशक ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को भी फिटनेस चेलेंज स्वीकार करने का आव्हान किया। उनके आव्हान पर सभी पुलिस अधीक्षको ने भी अपने साथी पुलिस अधिकारियों के साथ व्यायाम किया और राजस्थान पुलिस के ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पर पोस्ट भी किया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment