भीलवाड़ा में कोरोना का कहर,आज राहत 90आए नये पॉजिटव

भीलवाड़ा / भीलवाड़ा में कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर ने कहर ढहना शुरू कर दिया है और नए संक्रमित रोगों का आंकड़ा 400 के करीब पहुंच चुका है।

लेकिन आज राहत की खबर है की पॉजिटिव रोगियों घटकर एकदम 90 पर आ गया है जबकि कल जबकि कल कोरोना पॉजिटिव हां आंकड़ा   362 था।

आमजन के लिए राहत की खबर है लेकिन आमजन बे परवाह ना बने तब तक रहें सरकार की गाइडलाइन की पालना करें मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग रखें।

 

डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज आई रिपोर्ट में 90 नए पॉजिटिव रोगी आए हैं ।

आसींद में एक बापू नगर में साथ चपरासी कॉलोनी में 8 चंद्रशेखर आजाद नगर में 14 गंगापुर में एक गुलाबपुरा में 4 काशीपुर एमएचआर मांडल में तीन सांगानेरी गेट में तीन उप नगर सांगानेर में 8 मांडलगढ़ में एक शास्त्री नगर में 11 सुभाष नगर में 16 और सुवाणा में छह