भीलवाड़ा तहसीलदार के यहा एसीबी की सर्च, प्रदेश भर मे कुछ अधिकारियो के यहां भी…

CGST action on cloth traders in Bhilwara, theft of lakhs caught

भीलवाड़ा/ प्रचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने आज सवेरे सवेरे भीलवाड़ा शहर के तहसीलदार लालाराम यादव के आवास पर सर्च शुरू की है।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार लालाराम यादव के कमला विहार स्थित किराए के मकान पर आज सवेरे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम पहुंची और सर्च कार्रवाई शुरू की है बताया जाता है कि तहसीलदार यादव क्या यह सर्च आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है।

सूत्रों के मुताबिक तहसीलदार ने संभवत या हाल ही में जयपुर में एक जमीन भी खरीदी है ।खबर लिखे जाने तक एसीबी की कार्रवाई जारी रहने से विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिल पाई ।

बताया जाता है कि ऐसे भी की आय से अधिक संपत्ति के मामले में सर्च की कार्यवाही भीलवाड़ा सहित कुछ और जगह भी कुछ और अधिकारियों के यहां भी चल रही है