भीलवाड़ा में नाबालिग के साथ रेप

भीलवाड़ा / राजस्थान में महिलाओं के अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है और विशेषकर बालिकाओं व युवतियों के साथ गैंग रेप और रेप की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है अलवर में मूक-बधिर नाबालिक के साथ गैंगरेप की घटना के बाद वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में एक नाबालिग छात्रा के साथ रेप होने की घटना सामने आई है पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

सुभाष नगर पुलिस के अनुसार भीमगंज थाना क्षेत्र के आमलियों की बारी निवासी कालू शनिवार को अपने एक परिचित के घर गया था। वहां परिचित की 11 साल की बेटी को वह सब्जी दिलाने के बहाने अपनी बाइक पर ले गया। वहां से एक सुनसान मकान में ले जाकर उसने नाबालिग के साथ रेप किया और जान से मारने की धमकी देकर घर पर छोड़ कर चला गया।

डरी हुई बालिका ने अपने घर पर किसी को नहीं बताया। लेकिन रविवार को मासूम की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मां ने उसे पूछताछ की तो मासूम ने अपने साथ हुई दरिंदगी की पूरी घटना बयां कर दी।

जिसके बाद परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। इस संबंध में पीड़िता की मां ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।