कोरोना कहर – भीलवाड़ा मे विस्फोट 362 नये पाॅजिटिव आए, ग्रामीण क्षेत्र मे लगा फैलने

भीलवाड़ा/ वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर से हालात बिगड़ने लगे हैं और आज एक साथ 362 नए कोरोनावायरस गया है हैं अभी संक्रमण गांव में पैर पसारने लगा है।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज 362 नए कोरोना पॉजिटिव रॉकी आए हैं इनमें 137 संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र से हैं बाकी सभी शहरी क्षेत्र से हैं शहर के सुभाष नगर शास्त्री नगर इलाके पूरी तरह से हॉटस्पॉट बन गए हैं भीलवाड़ा में आज लगातार छठे दिन कोरोना पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा 200 के बाद अब 300 को पार कर गया है और यही हालात रहे तो आमजन ने सरकार की गाइडलाइन की पालना नहीं की तथा मास्क का उपयोग नहीं किया और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखी तो यह आंकड़ा जल्दी 400 से 500 पार कर जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

बापू नगर में 30 चपरासी कॉलोनी में 27 चंद्रशेखर आजाद नगर में 30 काशीपुरी में 16 उपनगर पुर मैं एक उपनगर सांगानेर में 23 सांगानेरी गेट में 25 शास्त्री नगर में 35 सुभाष नगर में 38 आसींद में नौ बनेड़ा में दो गंगापुर में 10 गुलाबपुरा में 30 जहाजपुर में 12 कोटडी में तीन मांडल में 12 मांडलगढ़ में 10 रायपुर में 12 शाहपुरा में तेरा और सुवाणा में 24